युवाओं की रोजगार में उनके अनुभव’ की गणना करते हुए प्राथमिकता दी जाए
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ में जिन पदों के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है उनकी भर्ती के लिए जब आवेदन आमंत्रित किए जाएं तो रजिस्टर्ड युवाओं के मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट पहुंचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार की नियमित या आऊटसोर्स नौकरी के दौरान किसी एक पद का अनुभव रहा है
चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान निर्देश दिए के जिन युवाओं की कोर्ट के मामलों या अन्य कारणों से सरकारी नौकरी छूट गई है उन्हें रोजगार में उनके अनुभव’ की गणना करते हुए प्राथमिकता दी जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ में जिन पदों के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है उनकी भर्ती के लिए जब आवेदन आमंत्रित किए जाएं तो रजिस्टर्ड युवाओं के मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट पहुंचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार की नियमित या आऊटसोर्स नौकरी के दौरान किसी एक पद का अनुभव रहा है तो दूसरे पद के आवेदन में उस पहले वाले अनुभव को भी मान्य किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: मंडियों में फल व सब्जी विक्रेताओं की मार्केट फीस को सरकार ने किया माफ
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार दिए जाएंगे जिसके लिए 31 जनवरी 2022 तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। एक पुरस्कार ‘यूनिवर्सिटी एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर’ के लिए, तीन पुरस्कार ‘एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एंड एनएसएस यूनिटस’ के लिए, एक पुरस्कार ‘डिस्ट्रिक्ट एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर’ के लिए तथा 10 पुरस्कार ‘एनएसएस वॉलंटियर्स’ के लिए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार वर्ष 2017-18 से एनएसएस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उक्त पुरस्कार देने की परंपरा आरंभ की गई थी।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2 HPS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। डीएसपी, बराड़ा, अंबाला श्री रजनीश कुमार को डीएसपी, बिलासपुर, यमुनानगर लगाया गया है। डीएसपी, बिलासपुर, यमुनानगर श्री आशीष चौधरी को डीएसपी, बराड़ा, अंबाला लगाया गया है।
अन्य न्यूज़