प्रधानमंत्री के स्टार्टअप परिवेश ने देश के युवाओं को नौकरी देने वाला बनाया: Bhupendra Patel
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 4 2024 9:57AM
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को शुरू किया, तो लोग इसके मकसद को नहीं समझ सके, लेकिन आज 10 साल बाद, बदलाव हमारे सामने है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जो स्टार्टअप परिवेश तैयार किया है, उसने युवाओं को नौकरी चाहने की जगह नौकरी देने वाला बना दिया है।
उन्होंने वेलजापुर स्टार्टअप उत्सव में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को सिर्फ मतदाता नहीं मानते, बल्कि उनकी शक्ति में विश्वास करते हैं और उनके विकास के लिए काम करते हैं।
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को शुरू किया, तो लोग इसके मकसद को नहीं समझ सके, लेकिन आज 10 साल बाद, बदलाव हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उद्यमियों की मदद के लिए एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़