कोच्चि मेटो का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

[email protected] । Jun 13 2017 11:25AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोच्चि मेटो का उद्घाटन करेंगे और उसकी पहली यात्रा का हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री कोच्चि मेटो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन करने के लिए कोच्चि आ रहे हैं।

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोच्चि मेटो का उद्घाटन करेंगे और उसकी पहली यात्रा का हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री कोच्चि मेटो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन करने के लिए कोच्चि आ रहे हैं। 

कोच्चि मेटो रेल लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री दिन में 11 बजे मेटो का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह से पहले वह टेन में सवार होंगे और पथदिप्पलम तक जाएंगे और गणमान्य लोगों के साथ वापस आएंगे। कोच्चि मेटो देश में एक आधुनिक शहरी परिवहन प्रणाली होगी जो ना केवल सैकड़ों महिलाओं बल्कि टांसजेंडर समुदाय के 23 लोगों को भी रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर लैंगिक न्याय के क्षेत्र में एक नये युग की शुरूआत करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़