Ayodhya में Ram Mandir बनाने की आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 32 साल पहले ली थी प्रतिज्ञा

modi ayodhya
X @modiarchive
रितिका कमठान । Jan 14 2024 3:58PM

इसी बीच रविवार को सोशल मीडिया पर मोदी आर्काइव नाम के एक ट्विटर हैंडल से 32 साल पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। यह तस्वीर 15 जनवरी 1992 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे थे।

अवधपुरी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। राम मंदिर के निर्माण के साथ ही 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी जोर-जोर से की जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। देश भर के कई साधु संत इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंचने लगे हैं।

इसी बीच रविवार को सोशल मीडिया पर मोदी आर्काइव नाम के एक ट्विटर हैंडल से 32 साल पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। यह तस्वीर 15 जनवरी 1992 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे थे। ये वो समय था जब रामलला टेंट में विराजमान थे।

यहां उन्होंने पूजा पाठ भी किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई है। यह फोटो उसे दौरान की है जब कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता का संदेश फैलाने के लिए एकता यात्रा निकाली जा रही थी।

इन्हें तस्वीरों को शेयर किए जाने के साथ यह भी दावा किया गया है कि उसे दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह प्रतिज्ञा ली थी कि राम मंदिर बनने पर ही वह यहां वापस लौटेंगे। तस्वीरें शेयर करते हुए यह भी लिखा गया है कि मोदी सरकार की तपस्या का फल मिल गया है। अनगिनत हिंदुओं की साड़ियों की दृढ़ता और विश्वास के बाद भगवान श्री राम को उनकी जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़