PM Modi ने तमिलनाडु के BJP कार्यकर्ताओं से की बातचीत
महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार के जोर का जिक्र करते हुए मोदी ने एक पार्टी कार्यकर्ता से उन योजनाओं के बारे में जानना चाहा, जो महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गईं और चर्चित रहीं।
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से ‘नमो ऐप’ के जरिये बातचीत की और लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे मतदान केंद्र स्तर के कार्यों के बारे में चर्चा की। महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार के जोर का जिक्र करते हुए मोदी ने एक पार्टी कार्यकर्ता से उन योजनाओं के बारे में जानना चाहा, जो महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गईं और चर्चित रहीं।
इसे भी पढ़ें: अदालत ने नाबालिग बेटी को गर्भवती करने वाले व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनाई
प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। तिरुवरूर की एक महिला प्रतिभागी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह और क्षेत्र के अन्य लोग खेतिहर मजदूर हैं और इन योजनाओं ने उन्हें अपना काम आसान बनाने में मदद की है।
अन्य न्यूज़