प्रधानमंत्री मोदी ने नाम्बियार के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 1 2024 10:12AM
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री टीपीजी नाम्बियार जी एक अग्रणी नवप्रवर्तक और उद्योगपति थे, जो भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रबल समर्थक थे। उनके निधन से दुख हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ‘बीपीएल समूह’ के संस्थापक टी. पी. गोपालन नाम्बियार के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्रणी नवप्रवर्तक और उद्योगपति भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रबल समर्थक थे।
नाम्बियार (94) का बृहस्पतिवार सुबह बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री टीपीजी नाम्बियार जी एक अग्रणी नवप्रवर्तक और उद्योगपति थे, जो भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रबल समर्थक थे। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़