प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का जो मान-सम्मान बढ़ाया है: मेघवाल
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत तीन वर्ष में दुनिया में भारत का जो मान-सम्मान बढ़ाया है, वह अपने-आप में मिसाल है।
बीकानेर। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत तीन वर्ष में दुनिया में भारत का जो मान-सम्मान बढ़ाया है, वह अपने-आप में मिसाल है। केन्द्रीय मंत्री बरसिंहसर में आयोजित सबका साथ-सबका विकास सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत ने एक साथ 104 उपग्रह छोड़कर इतिहास रचा है। किसानों को आपदा में पहुंचे नुकसान की जानकारी सरकार को देने के लिए स्मार्ट फोन दिया जायेगा। इस फोन के माध्यम से लिए गए फोटो स्टेलाईट के माध्यम से केन्द्र सरकार को प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए नुकसान का आकंलन हो सकेगा। उन्होंने कहा, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। देश में कई तरह के टैक्स लागू थे, जीएसटी आने के बाद जम्मू से चले ट्रक को तीन दिन में चेन्नई पहुंचा देंगे।
मेघवाल ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा की दिशा में प्रयास हुए है। रोगियों के लिए स्टेंट की कीमतों में भारी कमी की गई। इससे बड़ी संख्या में रोगियों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। मीड डे मिल, कैरोसिन वितरण के डिडुप्लीकेशन को रोक कर सरकार ने पचास हजार करोड़ रूपये बचाए हैं। इस राशि का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि बरसिंहसर के आस-पास नाबार्ड के सहयोग से पचास करोड़ रूपये की सड़के बनाई जायेगी। साथ ही आस-पास के क्षेत्र में एक माह में पांच नए बैंक खुलवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि एनएलसी के माध्यम से क्षेत्र के कई गांवों में सोलर लाईटें लगवाई जायेंगी। नेवेली लिग्नाईट कॉरपोरेशन इण्डिया लि.के सी.पी.ओ. एन.एन.एम.राव ने कहा कि केन्द्र सरकार की गत तीन वर्षों की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएलसी भी सबका का साथ सबका विकास की परिकल्पना के साथ कार्य कर रहा है। मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर देश के 600 जिलों में आमजन के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। सरकार तीन सालों में कहां तक पहुंची और अगले दो वर्ष में क्या करना है, इसके सुझाव लिये जा रहे हैं।
अन्य न्यूज़