राष्ट्रपति मुर्मू ने पूर्व नौकरशाह एसएम खान के निधन पर शोक व्यक्त किया

President Murmu
ANI

भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव के रूप में अपने प्रतिष्ठित करियर में, उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानकों को कायम रखा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के पूर्व अधिकारी एस.एम. खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने उत्कृष्ट करियर के दौरान अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानदंडों को कायम रखा।

दिवंगत अधिकारी की पत्नी शहनाज खान को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि खान को सदैव पेशेवर उत्कृष्टता और उनके मिलनसार व्यवहार के लिए याद किया जाएगा, जिसके कारण उन्हें अनगिनत मित्र मिले। 1982 बैच के पूर्व आईआईएस अधिकारी खान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे।

सोमवार को उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर खुर्जा में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुर्मू ने कहा, ‘‘श्री खान भारतीय सूचना सेवा के एक सम्मानित अधिकारी और उत्कृष्ट संचारक थे।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव के रूप में अपने प्रतिष्ठित करियर में, उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानकों को कायम रखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़