राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विद्यार्थियों से कहा- अपनी क्षमता पर भरोसा रखें और आगे बढ़ें

president shimla
ANI

कोविंद ने कहा कि इसके लिए केवल अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों द्वारा औपचारिक शिक्षा पूरा करने का एक अवसर है, लेकिन सीखना जीवन भर जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक क्षेत्रों में युवाओं के समक्ष अवसर उपलब्ध हैं और उनमें इन अवसरों को भुनाने की क्षमता भी है।

शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को छात्रों से अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने और आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के युवाओं में उनके समक्ष उपलब्ध अवसरों का इस्तेमाल करने की क्षमता है। वह धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपनी सिफारिशों को लागू करने के लिए कई पहल की हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन पहलों से छात्रों में नए कौशल, ज्ञान और क्षमताओं का विकास होगा और वे आत्मनिर्भरता और राष्ट्र-प्रथम की भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। कोविंद ने कहा कि इसके लिए केवल अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों द्वारा औपचारिक शिक्षा पूरा करने का एक अवसर है, लेकिन सीखना जीवन भर जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक क्षेत्रों में युवाओं के समक्ष अवसर उपलब्ध हैं और उनमें इन अवसरों को भुनाने की क्षमता भी है। राष्ट्रपति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूरे कर लिये हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर एकजुट हो पाएगा विपक्षी खेमा ? अग्निपरीक्षा की आई घड़ी, NDA की स्थिति मजबूत

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के सक्रिय होने और वार्षिक या द्विवार्षिक मिलन समारोह का आयोजन करने का यह उपयुक्त समय है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के पूर्व छात्र अपनी संस्था के प्रति विशेष लगाव महसूस करते हैं, इसलिए इस भावना को संस्था के लिए उपयोगी स्वरूप देने में पूर्व छात्र संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्राप्त करने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने एक छोटा राज्य होने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े राज्यों को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय यहां के शिक्षकों को जाता है। ठाकुर ने कहा कि स्वरोजगार और नवीन शिक्षा प्रदान करना हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य रहा है और इसके परिणामस्वरूप 400 से अधिक छात्र पदक और डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल ने राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने के साथ ही छात्रों को करियर उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, सांसद किशन कपूर समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, हालत काफी नाजुक

इससे पहले, कोविंद की भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ग्राउंड धर्मशाला में राज्यपाल अर्लेकर, मुख्यमंत्री ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, मंत्री सरवीन चौधरी ने अगवानी की। कोविंद हिमाचल प्रदेश की अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे। राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राष्ट्रपति शनिवार को अटल सुरंग रोहतांग भी जाएंगे और इस दौरान लाहौल-स्पीति तथा कुल्लू जिलों में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस अवसर सांसद किशन कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, महापौर एमसी धर्मशाला ओंकार नेहरिया, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रमुख सचिव जीएडी भरत खेरा, कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल और कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक कुशल शर्मा भी मौजूद थे। वह शनिवार को कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों को जोड़ने वाली अटल सुरंग रोहतांग का दौरा करेंगे। इस प्रतिष्ठित सुरंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर, 2020 को किया था। अधिकारियों ने बताया कि 11 जून को लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में ड्रोन, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए, लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति की हवाई यात्रा में किसी भी बाधा से बचने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़