Prajatantra: Varanasi में तीसरी बार इतिहास रचने की तैयारी, PM Modi के नामांकन में NDA का महाजुटान

NDA big gathering
ANI
अंकित सिंह । May 14 2024 4:36PM

पार्टी ने 1991 के बाद से यह सीट आठ बार जीती है, 2004 में केवल कांग्रेस के आरके मिश्रा ही इसको तोड़ने में कामयाब रहे थे। वाराणसी में इस चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों के वरिष्ठ नेताओं का एक समूह भी शामिल था। मोदी भाजपा के गढ़ से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने 1991 के बाद से यह सीट आठ बार जीती है, 2004 में केवल कांग्रेस के आरके मिश्रा ही इसको तोड़ने में कामयाब रहे थे। वाराणसी में इस चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। 2019 के चुनाव में मोदी ने लगभग 4.8 लाख वोटों से जीत हासिल की, जो पांच साल पहले 3.72 लाख जीत के अंतर से एक बड़ी छलांग है।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल के साथ किसने की मारपीट? BJP को मिल गया AAP के खिलाफ मसाला

नामांकन के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा

मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ! इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अभिभूत और भावुक हूं! स्नेह की छाया में 10 वर्ष कैसे बीत गये, पता ही नहीं चला। आज माँ गंगा ने मुझे भगवान ले लिया है। 

कौन-कौन मौजूद थे

पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी के एनडीए सहयोगी लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद थे। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके मेघालय समकक्ष कॉनराड संगमा भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जीत का दम भरा है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि 2014, 2019 के सारे रिकॉर्ड इस बार टूटेंगे और पीएम तीसरी बार पीएम बनेंगे। पवन कल्याण ने कहा कि मैं एनडीए भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। चिराग पासवान ने कहा कि हमारी ताकत हमारी एकता है। 

कौन हैं पीएम नरेंद्र मोदी के 4 प्रस्तावक

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री-  ब्राह्मण समुदाय के सदस्य थे जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए शुभ समय निर्धारित किया था।

2. बैजनाथ पटेल, ओबीसी समुदाय से आरएसएस के स्वयंसेवक हैं।

3. लालचंद कुशवाह भी ओबीसी समुदाय से आते हैं।

4. संजय सोनकर, जो दलित समुदाय से हैं।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: सैम पित्रोदा बार-बार करा रहे कांग्रेस की मिट्टी पलीद, BJP कर रही फ्रंटफुट पर बैटिंग

किससे है मुकाबला

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है, जो लोकसभा क्षेत्र में दोनों दावेदारों के बीच तीसरा आमना-सामना है। सपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पीएम मोदी निवर्तमान प्रधानमंत्री हैं। उन्हें जनता का जनादेश नहीं मिलेगा। दो चरणों के चुनाव के बाद यह साफ हो गया कि दक्षिण भारत में बीजेपी 'साफ' है और उत्तर में, पश्चिम और पूर्वी भारत में बीजेपी 'आधी' है...असली मुद्दों से भाग रहे हैं पीएम मोदी...निराशा की लहर है और लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़