प्रीति जिंटा की शिमला में खरीदी जमीन की जांच होगी, तलब करने की तैयारी में प्रशासन
नियम के मुताबिक कंपनी को एक साल में जमीन का रजिस्ट्रेशन कराना था। वहीं दो साल में इस पर काम शुरू होना था लेकिन काम शुरू नहीं किया गया कंपनी पर 2012 में नियमों के उल्लंघन की शिकायत की गई है नेगी ने बताया कि इस मामले में ऊपर से रिपोर्ट तलब की गई है। मामले का पूरा रिकार्ड तलब किया गया है।
शिमला। जानी मानी सिने अभिनेत्री प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नियम कायदों को दरकिनार कर जमीन खरीदने के मामले में विवादों में फंस गई है। एक शिकायत के आधार पर सरकार अब सारे मामले की जांच करवा रही है। जिससे कई गडबडियां सामने आई हैं। इस मामले पर जिला प्रशासन प्रीति जिंटा को भी तलब करने की तैयारी में है। शिमला के जिलाधीश अदित्य नेगी ने कहा कि कहा कि 1998 में नालदेहरा में मंजूरी लेने के बाद गोल्फलिंक नाम की कंपनी के नाम पर जमीन खरीदी गई थी। नियम के मुताबिक कंपनी को एक साल में जमीन का रजिस्ट्रेशन कराना था। वहीं दो साल में इस पर काम शुरू होना था लेकिन काम शुरू नहीं किया गया कंपनी पर 2012 में नियमों के उल्लंघन की शिकायत की गई है नेगी ने बताया कि इस मामले में ऊपर से रिपोर्ट तलब की गई है। मामले का पूरा रिकार्ड तलब किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कारगिल युद्ध के हीरो थे सौरभ कालिया, सबसे पहले पाकिस्तानी घुसपैठ का लगाया था पता
दरअसल कानूनी प्रावधानों के तहत हिमाचल प्रदेश में कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन की खरीद फरोख्त नहीं कर सकता। लेकिन प्रिति जिंटा ने शिमला के नालदेहरा के पास बल्देयां इलाके में जो जमीन खरीदी उसमें कानूनी प्रावधानों को अनदेखा किया। जिससे मामला पेचीदा हो गया है। दरअसल शिमला के नालदेहरा के पास कुल चार बीघा का यह जमीनी सौदा चंडीगढ़ की टूरिस्ट रिजॉर्ट नामक कंपनी से जुड़ा है। इस कंपनी ने वर्ष 2000 में होटल निर्माण के लिए राज्य सरकार की अनुमति से जमीन खरीदी थी। इसके बाद वर्ष 2007 में फिल्म अभिनेत्री प्रीटि जिंटा और उनकी मां नीलप्रभा जिंटा के नाम से इस जमीन का सीधा इंतकाल कर दिया गया। आरोप है कि इस जमीनी सौदे के लिए राज्य सरकार से धारा-118 की अनुमति नहीं ली गई। इतना ही नहीं, होटल बनाने के लिए ली गई इस जमीन पर दो साल के भीतर निर्माण कार्य होना जरूरी था। इस नियम को भी ठेंगा दिखाया गया। जमीनी सौदे के लिए रजिस्ट्री भी नहीं की गई। यह अपनी तरह का ऐसा पहला मामला होगा, जिसमें तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए सीधे जमीन का इंतकाल दूसरी पार्टी के नाम कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को याद कर रहा भारत
बताया जाता है कि वर्ष 2010-11 में सरकार ने संदेह के घेरे में आए 52 जमीनी सौदों की सूची जारी की थी। इसमें प्रीटि जिंटा के इस जमीनी सौदे का नाम भी शामिल था। आरोप है कि सरकार से विशेष उद्देश्य के चलते जमीन खरीदने की अनुमति के बावजूद भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। हालांकि चौंकाने वाली बात है कि ऊपर से लेकर नीचे तक की सेटिंग के चलते इस सूची से बल्देयां का जमीनी सौदा गायब हो गया। सूत्रों का कहना है कि नियमों के अनुसार चंडीगढ़ की कंपनी को वर्ष 2000 में मिली इस जमीन पर अगले दो सालों तक निर्माण कार्य शुरू करना जरूरी था। ऐसा न होने पर यह जमीन सरकार में निहित होनी थी। बावजूद इसके वर्ष 2007 में इस जमीन को दूसरी पार्टी को बेच दिया गया। इसके लिए न तो धारा-118 के तहत जमीन को खरीदने-बेचने की अनुमति ली गई और न ही इसकी रजिस्ट्री हुई। इस पूरे मामले पर प्रीटि जिंटा की मां नीलप्रभा जिंटा ने कहा कि नालदेहरा के पास बल्देयां का यह भूखंड चंडीगढ़ की रिजॉर्ट कंपनी ने खरीदा था। वर्ष 2007 में यह कंपनी हमारे नाम हो गई। इसकी डायरेक्टर मैं और मेरी बेटी प्रीति जिंटा बन गई। इस कारण कंपनी की जमीन का इंतकाल भी हमारे नाम हो गया। इस जमीनी सौदे को लेकर शिकायत भी हुई थी। इसके चलते यह मामला डीसी कोर्ट में भी चला। इस आधार पर 2014-15 में तत्कालीन डीसी ने यह फैसला हमारे हक में सुनाया।
अन्य न्यूज़