प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, बोले- अगर बिहार में सब अच्छा तो नीति आयोग की रिपोर्ट जारी करें सीएम

Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2024 12:51PM

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि आंकड़े बिहार को देश का सबसे गरीब, पिछड़ा और अशिक्षित राज्य बताते हैं और सीएम नीतीश को नीति आयोग की रिपोर्ट या आंकड़े जारी करने की चुनौती दी।

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने राज्य की स्थिति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में भाजपा पर निशाना साधा और बदलाव का आह्वान किया। पत्रकारों से बात करते हुए, प्रशांत किशोर ने दावा किया कि आंकड़े बिहार को देश का सबसे गरीब, पिछड़ा और अशिक्षित राज्य बताते हैं और सीएम नीतीश को नीति आयोग की रिपोर्ट या आंकड़े जारी करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र में नीतीश कुमार, बीजेपी सत्ता में हैं। आज बिहार देश का सबसे गरीब, सबसे पिछड़ा, सबसे अशिक्षित, सबसे बेरोजगार राज्य है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार: पुलिस

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर हम जो कह रहे हैं वह गलत है तो नीतीश कुमार को नीति आयोग के आंकड़े और रिपोर्ट जारी करनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा सिर्फ प्रशांत किशोर नहीं कह रहा है, केंद्र और बिहार सरकार के आंकड़े कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 18-19 साल और लालू यादव-नीतीश कुमार के 35 साल के शासन के बाद यह स्थिति है। यह स्थिति बदलनी चाहिए और जनता भी यही चाहती है। नीतीश कुमार के ऐसा कहने से क्या होगा?

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor ने नीतीश कुमार पर लगाया मुस्लिमों के पीठ में छुरा घोंपने का आरोप, CM Yogi पर भी साधा निशाना

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार के दौरान, कोई भी शाम के बाद अपने घरों से नहीं निकल सकता था, लेकिन उन्होंने और उनकी सरकार ने हिंदू, मुस्लिम, ऊंची जाति, दलित सहित सभी के लिए काम किया। आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, "हमने हिंदू, मुस्लिम, ऊंची जाति, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और महादलितों के लिए काम किया। हमने मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत काम किया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई और शिक्षकों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बराबर वेतन दिया गया। वे (विपक्ष) वोट लेते रहे और कभी कुछ नहीं किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़