Prabhasakshi Vichar Sangam 6 दिसम्बर को दिल्ली में, रक्षा-सुरक्षा-राजनीति-अर्थव्यवस्था-धर्म से जुड़े मुद्दों पर नामचीन हस्तियां प्रस्तुत करेंगी अपने विचार

Prabhasakshi Vichar Sangam
Prabhasakshi

परिचर्चाओं के दौरान अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर जहां भाजपा नेता और प्रमुख अर्थशास्त्री गौरव वल्लभ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे वहीं भारत की विदेश नीति में आये बदलावों से जुड़े मुद्दों पर एम्बेसडर जितेंद्र त्रिपाठी और रक्षा-सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ रोबिन्दर सचदेव अपने विचार रखेंगे।

भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 23वीं वर्षगाँठ पर नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 'विचार संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शाम चार बजे से रात्रि 8 बजे तक विभिन्न सामयिक विषयों पर परिचर्चाएं आयोजित की जायेंगी जिनमें राजनीति, धर्म और रक्षा-सुरक्षा क्षेत्र से जुड़ी नामचीन हस्तियां अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

परिचर्चाओं के दौरान अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर जहां भाजपा नेता और प्रमुख अर्थशास्त्री गौरव वल्लभ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे वहीं भारत की विदेश नीति में आये बदलावों से जुड़े मुद्दों पर एम्बेसडर जितेंद्र त्रिपाठी और रक्षा-सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ रोबिन्दर सचदेव अपने विचार रखेंगे। जीएसटी से जुड़े तमाम विषयों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल अपने विचार रखेंगे और भारत के आयात-निर्यात और व्यापार असंतुलन से जुड़े सवालों पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा बढ़ती भूराजनीतिक चुनौतियों पर आरआईएस के महानिदेशक प्रो. सचिन चतुर्वेदी अपना संबोधन देंगे। वहीं इतिहास से जुड़े विषयों पर उठने वाले विवादों पर प्रख्यात इतिहासकार प्रो. कपिल कुमार अपने विचार रखेंगे।

इसके अलावा, रक्षा-सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा में ब्रिगेडियर डीएस त्रिपाठी (रि), ग्रुप कैप्टन डीके पांडे (रि), कैप्टन श्याम कुमार (रि) और उत्तम कुमार देबनाथ (रि) हिस्सा लेंगे। साथ ही धर्म से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान आचार्य मुनि लोकेश, साध्वी प्रज्ञा भारती और अजमेर के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती उपस्थित रहेंगे।

परिचर्चाओं की इस श्रृंखला में एक विषय 'एक देश एक चुनाव' से संबंधित है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल अपने विचार रखेंगे। किसानों से जुड़े मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर पूर्व आईपीएस डॉ. करुणा सागर, पूर्व आईपीएस उदय सहाय, अधिवक्ता अश्विनी दुबे और पत्रकार आशुतोष पाठक अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रभासाक्षी की ओर से इस वर्ष भी देशभर से चयनित 21 लोगों को वार्षिक हिंदी सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़