Rahul Gandhi पर पूनम महाजन का वार, बोली- वह राहुल गांधी नहीं बल्कि 'राहुल गंदगी' हैं
भाजपा राहुल गांधी पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इन सब के बीच भाजपा के सांसद पूनम महाजन का एक बयान सामने आया है। पूनम महाजन ने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल गांधी ने कहा था कि वह सावरकर नहीं है। मैं इसके लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहती हूं।
राहुल गांधी को लेकर वार पलटवार की राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनके लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसके बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दल जबरदस्त तरीके से भाजपा पर केंद्र सरकार पर हमलावर है। भाजपा यह दावा कर रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था। इसी को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने पर सवाल पूछा गया था। इस दौरान राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि वह सावरकर नहीं, राहुल गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते हैं। उसके बाद से भाजपा जबरदस्त तरीके से राहुल गांधी पर हमलावर हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha: नारेबाजी के बीच राज्यसभा में जम्मू कश्मीर का बजट और फाइनेंस बिल पारित, कार्यवाही स्थगित
भाजपा राहुल गांधी पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इन सब के बीच भाजपा के सांसद पूनम महाजन का एक बयान सामने आया है। पूनम महाजन ने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल गांधी ने कहा था कि वह सावरकर नहीं है। मैं इसके लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वह सावरकर हो भी नहीं सकते। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि वह गांधी भी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सावरकर हो या कोई और हो, जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में लड़ा है, उनका हम सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अराजकता की गंदगी फैला रहे हैं। वह राहुल गांधी नहीं बल्कि राहुल गंदगी है और इस देश को गंदगी की ओर ले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Savarkar को लेकर महाराष्ट्र गठबंधन में फिर दिखी दरार, राहुल के बयान पर बोले संजय राउत, बर्दाश्त नहीं करेंगे अपमान
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को 7 जन्म लेना पड़ेगा तब वीर सावरकर को जान पाएंगे। उन्होंने कहा कि सावरकर ने अपनी पूरी जिंदगी सेलुलर जेल में काटी, क्या वे कभी सेलुलर जेल गए हैं? राहुल गांधी एक बार सेलुलर जेल जा के देखें तब उन्हें पता चलेगा कि सावरकर क्या है? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी सावरकर कभी नहीं हो सकते। सावरकर जी कभी 6 महीने विदेश घुमने नहीं जाते थे। हर सत्र के बाद उन्हें छुट्टी नहीं चाहिए होती थी, वे आज़ादी के लिए समर्पित थे। वीर सावरकर का तो अपना किया ही लेकिन नेहरू जी और इंदिरा गांधी का ही सम्मान बचा लेते।
#WATCH | BJP MP Poonam Mahajan says, "Rahul Gandhi said he is not Savarkar. He can never be Savarkar. He's not even a Gandhi...The dirt of anarchy being spread by Rahul Gandhi - he is not Rahul Gandhi but 'Rahul gandagi'. He is taking the country towards dirt." pic.twitter.com/FSkkEL1kJ5
— ANI (@ANI) March 27, 2023
अन्य न्यूज़