दिल्ली में जलभराव पर राजनीति, गाजीपुर में मां-बेटे की डूबने से मौत पर बोले संजय सिंह, ये हादसा नहीं, हत्या है

sanjay singh
ANI
अंकित सिंह । Aug 1 2024 2:32PM

आप नेता ने कहा कि इस बीच मयूर विहार-3 में एक अत्यंत दुखद घटना हुई है और इस घटना पर BJP और उनके LG पूरी तरह से मौन हैं। इसके पीछे वजह यह है कि यहां केंद्र सरकार और LG की DDA की वजह से एक महिला और 2.5 साल की बच्ची की दुखद मौत हो गई।

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसकी वजह से कुछ जगहों पर मौत की भी खबर है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा और दिल्ली के उपराज्यपाल पर बड़ा आरोप लगाया है। आप ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र सरकार की DDA की लापरवाही की वजह से एक महिला और उनकी 2.5 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया था। हमारे विधायकों और पार्षदों ने जमीन पर उतरकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ काम किया।

इसे भी पढ़ें: 24 घंटों में 108 मिमी बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, स्कूल बंद, कई राज्यों में रेड अलर्ट, पढ़ें पूरे देश का मौसम

आप नेता ने कहा कि इस बीच मयूर विहार-3 में एक अत्यंत दुखद घटना हुई है और इस घटना पर BJP और उनके LG पूरी तरह से मौन हैं। इसके पीछे वजह यह है कि यहां केंद्र सरकार और LG की DDA की वजह से एक महिला और 2.5 साल की बच्ची की दुखद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बीजेपी की DDA की लापरवाही वजह से हुई है क्योंकि यहां एक नाला बनवाया जा रहा था और DDA ने इस निर्माण स्थल को ढका भी नहीं था और ना ही यहां कोई निशान लगाए थे। यह मौत नहीं बल्कि एक हत्या है। 

उन्होंने कहा कि जहां BJP और उनके LG की जिम्मेदारी होती है, वहां ये लोग मौन साध लेते हैं। यह नहीं चलेगा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार वहां गए और हर संभव प्रयास किए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए सीधे तौर पर BJP के LG और उनकी DDA जिम्मेदार है। केंद्र सरकार को अपने LG को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तो देश की नई संसद ही लीक हो गई। संसद के बाहर पेपर लीक हो रहे हैं और अंदर संसद लीक हो रही है। पूरे देश में लीक हो रहे हैं। सड़कें टूट रही हैं। हाइवे पर गड्ढे हो रहे हैं। एयरपोर्ट की छतें गिर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Cloudburst Update | हिमाचल प्रदेश कुदरत ने फिर ढाया कहर! बादल फटने की घटनाओं में 4 लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता, बचाव कार्य जारी

कुलदीप कुमार ने कहा कि मुझे बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि BJP की DDA और प्रशासन की वजह से एक मां और बच्ची की मृत्यु हो गई। DDA यहां एक नाला का निर्माण करा रहा था लेकिन तमाम निर्देशों के बाद भी DDA ने इस नाले को नहीं ढका और यह दुखद हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि DDA बीजेपी के LG साहब के अंतर्गत आता है। इन्हीं LG साहब को जल बोर्ड समेत दिल्ली सरकार के काम में रोड़ा लगाने का शौक है। लेकिन जो विभाग सीधे तौर पर LG के अंतर्गत आते हैं, उस पर इनका रत्ती भर ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मृत्यु कोई हादसा नहीं बल्कि DDA और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुई हत्या है। BJP के LG साहब इन अधिकारियों को कब सजा देंगे और सस्पेंड करेंगे? इन अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़