Mamata Banerjee की दुविधा सामने आ रही है, INDIA ब्लॉक में टीएमसी को लेकर बंगाल की सीएम के फ्लिप-फ्लॉप वाले बयान पर सियासत तेज

CPIM
ANI
अभिनय आकाश । May 16 2024 6:33PM

इंडिया गठबंधन की संभावना बढ़ रही है। एक तरफ टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि इंडिया गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह इंडिया गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी। वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं।

लोकसभा चुनाव के चार फेज की वोटिंग हो चुकी है। अभी तक 381 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वहीं बीजेपी की तरफ से अभी तक के वोटिंग के बाद बहुमत मिल जाने के दावे किए जा रहे हैं तो विपक्ष अपनी सरकार के आने की बात कहती नजर आ रही है। लेकिन इंडिया ब्लॉक और टीएमसी के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि एनडीए की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। इंडिया गठबंधन की संभावना बढ़ रही है। एक तरफ टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि इंडिया गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह इंडिया गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी। वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू-टर्न, कहा- मैंने ही INDIA ब्लॉक बनाया, गठबंधन में ही रहेगी TMC

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अभी भी विपक्ष के इंडिया गुट का हिस्सा है। उनका यह बयान उनके उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देगी। हालांकि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन छोड़कर भाग गईं। ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में कांग्रेस, सीपीएम और उनकी पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं है। ममता बनर्जी ने हल्दिया में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि वोटों को विभाजित करने के लिए भाजपा के धन से प्रेरित कांग्रेस और सीपीआई (एम) के प्रयासों का विरोध किया जाना चाहिए। यहां उन्हें वोट न दें। मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि बंगाल में कोई गठबंधन नहीं है, लेकिन हम दिल्ली में गठबंधन कर रहे हैं। हम वैसे ही रहेंगे।  

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने किया INDIA ब्लॉक को बाहर से समर्थन देने का ऐलान, अधीर रंजन बोले- भरोसा नहीं, गठबंधन छोड़कर भाग गईं थी

ममता बनर्जी ने 2021 विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट के नतीजे के लिए भाजपा की आलोचना की, यह विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें गलत तरीके से हराया गया था और प्रतिशोध लेने की कसम खाई थी। हालांकि 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी, लेकिन ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार गई थीं, जहां उनके पूर्व सहयोगी से भाजपा उम्मीदवार बने सुवेंदु अधिकारी ने कई राउंड की गिनती के बाद उन्हें मामूली अंतर से हरा दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़