राजस्थान में सियासी उठापटक तेज, पायलट गुट के 2 MLA निलंबित, कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप
कांग्रेस ने वरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। सुजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया। सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर केस दर्ज करने की मांग की।
राजस्थान में जारी राजनीतिक लड़ाई के बीच आज कांग्रेस पार्टी ने अपने दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: NDA सांसद का आरोप, गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं वसुंधरा राजे
सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया। कांग्रेस प्रवक्ता ने टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत का दावा करते हुए शेखावत पर केस दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए।
कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है। ये साफ है कि चीन या कोरोना से लड़ने की बजाए भाजपा और मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है:रणदीप सिंह सुरजेवाला,कांग्रेस pic.twitter.com/9j58O4G2st
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
अन्य न्यूज़