छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सूचित किये जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मिश्रा को उस समय पकड़ लिया जब उसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लिए थे।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने पिछले महीने शिकायतकर्ता पर डीजल चोरी के आरोप के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसकी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) भी जब्त कर ली थी।

उन्होंने बताया कि हरदी बाजार पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर मामले को निपटाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की। इस बीच, मिश्रा का तबादला जिले के सिटी कोतवाली थाने में कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह शिकायतकर्ता पर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाता रहा।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सूचित किये जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मिश्रा को उस समय पकड़ लिया जब उसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़