सीवान में व्यवसायी के पुत्र की हत्या से लोग आक्रोशित, आगजनी

Police vehicles torched after trader close to Shahabuddin killed in Bihar’s Siwan district
[email protected] । Jun 28 2017 2:57PM

बिहार में सीवान जिले के माहपुर गांव में बीती रात अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यवसायी के पुत्र की हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने आज दो पुलिस जीपों को आग के हवाले कर दिया।

सीवान। बिहार में सीवान जिले के माहपुर गांव में बीती रात अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यवसायी के पुत्र की हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने आज दो पुलिस जीपों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि मृतक का नाम राशिद अहमद है और वह फर्नीचर व्यवसायी जाहिद अहमद अंसारी का पुत्र था।

उन्होंने बताया कि बीती रात हमलावरों ने राशिद को उस समय गोली मार दी जब वह अपने घर की छत पर सोया हुआ था। सौरभ ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राशिद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि राशिद की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आज सुबह पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सौरभ ने स्थिति को अब नियंत्रण में बताते हुए कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने राशिद की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर किए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि हमलवारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़