मुख्यमंत्री निवास घेरने आए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठी

Police used lathi on Youth Congress
दिनेश शुक्ल । Oct 8 2020 10:44PM

युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शशांक भार्गव ने बताया कि पैदल यात्रा में हम आम आम जनता को बताते हुए आए है कि इस प्रदेश में जनता को कैसे लुटा गया है। केंद्र ने झूठे वादे करके 2 करोड़ युवाओ को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात की थी, उस हिसाब से 12 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना था, लेकिन आज युवा बेरोजगार है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बेरोजगारी और सरकार के झूठे वादों को लेकर युवक कांग्रेस की पद यात्रा गुरूवार को भोपाल पहुँची। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुँचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास घेराव की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में बेरोजगार, महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा और अन्य मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए थे। वही जब युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते ही रोक दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: सांवेर में व्यापारी से मिले 50 लाख 90 हजार रूपए, कांग्रेस का आरोप मतदाताओं को बांटने भेजी जा रही थी राशि

मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जैसे ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े पुलिस ने इनको रोका। जिसके बाद वह उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। कुछ कार्यकर्ता जमीन पर गिर गए तो कुछ को लाठी मारकर खदेड़ा दिया। वही पुलिस ने युवक कांग्रेस के इन कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गए। इसके पहले जबलपुर से युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक भार्गव के नेतृत्व में पद यात्रा कर भोपाल पहुँचे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने एकत्र होकर सभा की।

युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शशांक भार्गव ने बताया कि पैदल यात्रा में हम आम आम जनता को बताते हुए आए है कि इस प्रदेश में जनता को कैसे लुटा गया है। केंद्र ने झूठे वादे करके 2 करोड़ युवाओ को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात की थी, उस हिसाब से 12 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना था, लेकिन आज युवा बेरोजगार है। इसी के साथ सरकार द्वारा अतिथि विद्वान शिक्षको के साथ भी धोखा दिया किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़