कानपुर हिंसा: पुलिस ने जारी की 40 तस्वीरें, लोगों से सूचना देने की अपील, मोबाइल नंबर भी जारी
जिन 40 लोगों की फोटो जारी की गई है उनमें से ज्यादातर लोगों की उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है। पुलिस ने आम लोगों को सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है। मोबाइल नंबर है 9454403715।
हाल में ही कानपुर में हुए पथराव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सख्त है। इस पथराव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इन सब के बीच आज उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 40 लोगों की तस्वीरें जारी कर दी गई है। जो तस्वीरें पुलिस की ओर से जारी की गई है वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हैं। इसमें ज्यादातर लोगों के हाथों में पत्थर दिखाई दे रही है। तस्वीरों को जारी करते हुए आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। दरअसल, पुलिस ने बवालियो की सूचना देने के लिए आम लोगों को कहा है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। हालांकि शुक्रवार को हुए बवाल के बाद कानपुर में फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा पर गिरी गाज, भाजपा ने किया निलंबित
जिन 40 लोगों की फोटो जारी की गई है उनमें से ज्यादातर लोगों की उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है। पुलिस ने आम लोगों को सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है। मोबाइल नंबर है 9454403715। जिला प्रशासन की ओर से नई सड़क इलाके के आसपास बनी ऊंची इमारतों में भी लगातार जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अब तक 38 गिरफ्तारियां हो चुकी है। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे। योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर की हिंसा का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी थी कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
इसे भी पढ़ें: भाजपा से निलंबित होने के बाद नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, बोलीं- शिव जी के अपमान को नहीं कर पाई थी बर्दाश्त
पुलिस ने बताया कि हिंसा में कथित तौर पर शामिल प्रमुख आरोपियों के होर्डिंग बनाए गए हैं और इन्हें प्रभावित इलाकों और आसपास के इलाकों में प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के माध्यम से लगभग 100 और दंगाइयों एवं पथराव करने वालों की पहचान की है। उन्होंने कहा कि तलाश अभियान जारी है और दंगाइयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
UP | Kanpur Clash: Kanpur Police has issued a poster of 40 suspects involved in the clash that took place on June 3, on the basis of the CCTV footage; appealed to the public to help in the search for the suspects.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
(Source: UP Police) pic.twitter.com/jd1DbuoSe5
अन्य न्यूज़