उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ शिकायत दर्ज, हिन्दू-विरोधी टिप्पणी करने का लगा आरोप
मुम्बई में भाजपा कार्यकर्ता सुरेश नखुआ ने शिकायत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित तौर पर उर्मिला को यह टिप्पणी करने का निर्देश दिया था और पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कथित रूप से उन्हें अपने चैनल पर यह टिप्पणी करने दी।
मुम्बई। भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अभिनेत्री और मुम्बई उत्तर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर पर हिन्दू-विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मुम्बई में भाजपा कार्यकर्ता सुरेश नखुआ ने शिकायत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित तौर पर उर्मिला को यह टिप्पणी करने का निर्देश दिया था और पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कथित रूप से उन्हें अपने चैनल पर यह टिप्पणी करने दी।उन्होंने राहुल गांधी और राजदीप के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। सुरेश ने यहां पोवई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें: ‘मासूम’ उर्मिला को टिकट देकर कांग्रेस ने खेला ‘रंगीला’ दांव
नखुआ ने यह शिकायत टीवी चैनल पर उर्मिला का साक्षात्कार देखने के बाद दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा था कि हिन्दू दुनिया का सबसे हिंसक धर्म है। पोवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, हमें एक शिकायत मिली है। हम आगे कार्रवाई करेंगे।
अन्य न्यूज़