पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया

UP Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया, जबकि इसका साथी फरार होने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी के विरुद्ध संगीन अपराध के सात मुकदमे दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रतापगढ़ जिले में हथिगंवा थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बिहरिया अंडरपास धीमी गांव के निकट रविवार रात वाहनों की जांच के दौरान हुई मुठभेड़ में हिमांशु यादव घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना हथिगंवा प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह पुलिस बल के साथ बिहरिया अंडरपार धीमी गांव के निकट वाहनों की जांच कर रहे थे जिस दौरान, इन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बदमाश हिमांशु यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया, जबकि इसका साथी फरार होने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी के विरुद्ध संगीन अपराध के सात मुकदमे दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़