पुलिस और किसानों के बीच खत्म हुई बातचीत, नहीं निकला कोई समाधान, शुक्रवार को फिर से होगी वार्ता
किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने रिंग रोड पर ही रैली करने की बात कही है। फिर भी उन्होंने कहा है कि ठीक है हम देखते हैं। कल हमारी पुलिस के साथ एक बार फिर से बैठक होगी।
इसे भी पढ़ें: राजपथ की ही तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में दिखेंगी झांकियां, तैयारियां जोरों पर
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने किसानों को केएमपी एक्सप्रेस वे पर रैली निकालने का विकल्प दिया था लेकिन किसानों ने इसे ठुकरा दिया। वहीं, किसानों की ट्रैक्टर रैली पर ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड को बिना किसी व्यवधान के कराना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर उन्होंने (पुलिस) कहा कि ठीक है हम देखते है। कल हमारी पुलिस के साथ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
फिर बैठक होगी: दर्शन पाल, किसान नेता https://t.co/roXxHWGdDQ pic.twitter.com/QBbjB6yuQR
अन्य न्यूज़