'जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करता है विपक्ष', Tamil Nadu में बोले PM, आज मोदी के साथ सुरक्षा कवच बन कर खड़ी है नारी शक्ति
मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए हमें '400 पार' की जरूरत है। विकसित तमिलनाडु के लिए हमें '400 पार' की जरूरत है।' आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें '400 पार' की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज मुझे ऑडिटर रमेश की याद आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिन पास के कोयंबटूर में एक रोड शो के बाद मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में एक रैली को संबोधित किया। सार्वजनिक बैठक में पीएमके संस्थापक एस रामदास सहित गठबंधन दलों के नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज हमारा पूरा देश तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन और प्यार को देख रहा है। लोग भाजपा को लेकर उत्साहित हैं और यही बात भारतीय गठबंधन को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को हर वोट बीजेपी को, एनडीए को जाएगा। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 'अबकी बार, 400 पार'।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की गारंटी का वही हश्र होगा जो इंडिया शाइनिंग नारे का हुआ था : Mallikarjun Kharge
मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए हमें '400 पार' की जरूरत है। विकसित तमिलनाडु के लिए हमें '400 पार' की जरूरत है।' आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें '400 पार' की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज मुझे ऑडिटर रमेश की याद आ रही है। वह हमारी पार्टी के समर्पित नेता थे। वह एक महान वक्ता और बहुत मेहनती व्यक्ति थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! विपक्ष पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन इंडी एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।
भाजपा नेता ने कहा कि INDI एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI एलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक ideas को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा। उन्होंने कहा कि आज नारी शक्ति मोदी के साथ उसका सुरक्षा कवच बन कर खड़ी है!
इसे भी पढ़ें: Bihar: सीट न मिलने से नाराज पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, बोले- हमारे साथ नाइंसाफी हुई
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में 'शक्ति' का अर्थ है मातृ शक्ति, नारी शक्ति...लेकिन, कांग्रेस और डीएमके का भारतीय गठबंधन कह रहा है कि वह इस 'शक्ति' को नष्ट कर देगा! उन्होंने कहा कि मोदी, देश की नारीशक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है। महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन देने के लिए हमने उज्ज्वला LPG गैस कनेक्शन दिए, हमने फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुष्मान योजना शुरू की। इन सभी योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तमिलनाडु में विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। निःशुल्क चिकित्सा उपचार से लेकर घरों में नल के पानी के कनेक्शन प्रदान करने तक, निःशुल्क राशन सुविधाओं से लेकर मुद्रा योजना के माध्यम से तमिलनाडु की महिलाओं को लाभान्वित करने तक, हमने सर्वोत्तम देना, सर्वोत्तम सेवा देना सुनिश्चित किया है।
अन्य न्यूज़