झारखंड में गोमांस की आशंका में पिटाई से व्यक्ति की मौत
झारखंड के रामगढ़ जिले में आज लगभग तीन दर्जन लोगों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड इलाके में वैन में मांस ले जा रहे एक व्यक्ति पर गोमांस ले जाये जाने की आशंका में हमला बोल दिया।
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में आज लगभग तीन दर्जन लोगों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड इलाके में वैन में मांस ले जा रहे एक व्यक्ति पर गोमांस ले जाये जाने की आशंका में हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गयी जिससे फैले तनाव को देखते हुए पूरे जिले में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिन में लगभग तीस से चालीस लोगों ने बाजार टांड इलाके में एक ओमनी वैन में गोमांस ले जाये जाने की आशंका में उस व्यक्ति पर हमला बोल दिया और उसके चालक मोहम्मद अलीमुद्दीन की गाड़ी से खींचकर बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अलीमुद्दीन पड़ोसी जिले हजारीबाग का रहने वाला था। हमलावरों ने ओमनी वैन में भी आग लगा दी जिसे पुलिस ने बुझाया और गाड़ी में रखे मांस को भी जांच के लिए अपराध विज्ञान की प्रयोगशाला भेजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश प्रारंभ कर दी है लेकिन अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है।
अन्य न्यूज़