पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में डाला वोट

pm-narendra-modi-s-mother-hiraben-cast-vote-in-gandhinagar

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट डालने से पहले अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे थे। गुजरात की सभी 26 सीटों पर आज मंगलवार को मतदान हो रहा है।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात के गांधीनगर जिले में वोट डाला। हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। वह ग्राम पंचायत में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचीं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में डाला वोट

उनके साथ उनके बेटे पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान केन्द्र पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट डालने से पहले अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे थे। गुजरात की सभी 26 सीटों पर आज मंगलवार को मतदान हो रहा है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़