Haryana: निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक और परियोजना प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

fraud registered
creative common

इस सिलसिले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने ठेकेदारों की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

हरियाणा के जींद में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से संबंधित कार्य होने के बाद ठेकेदारों को तीन करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने के आरोप में निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक और परियोजना प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस सिलसिले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने ठेकेदारों की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ठेकेदारों ने अपनी शिकायत में कहा कि काम होने के बावजूद उनकी तीन करोड़ 60 लाख रुपये की राशि निर्माण कंपनी पर बकाया है और पिछले छह माह से कंपनी कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टाल रही थी तथा निर्माण कंपनी ने अब राशि देने से मना कर दिया है।

जिले की पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सुनील, संजय व अन्य की शिकायत पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विक्रम गोयल तथा परियोजना प्रबंधक नरेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़