ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार के बीच PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बनाई गई अहम रणनीति !

Narendra Modi
प्रतिरूप फोटो

कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के तेजी से बढ़ते प्रसार को लेकर मोदी सरकार चिंतित है और राज्यों से भी लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रही है। क्योंकि क्रिसमस और नए साल के जश्न के चलते ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

नयी दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। आपको बता दें कि देश के 16 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के करीब 300 मामले सामने आ चुके हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के लिए रणनीति तैयार की। 

इसे भी पढ़ें: UP में क्रिसमस और नए साल के जश्‍न के चलते सख्‍ती, सार्वजनिक स्‍थानों पर कोविड प्रोटोकॉल और मास्‍क अनिवार्य 

आपको बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के तेजी से बढ़ते प्रसार को लेकर मोदी सरकार चिंतित है और राज्यों से भी लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रही है। क्योंकि क्रिसमस और नए साल के जश्न के चलते ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में सरकार लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने, भीड़भाड़ से बचने और मास्क लगाने की अपील कर रही है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा था कि ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन से लड़ाई के लिए केजरीवाल सरकार तैयार, मुख्यमंत्री बोले- ऑक्सीजन का पूरा इंतजाम है

दिल्ली में नहीं होगा कोई जमावड़ा

जहां एक तरफ केंद्र सरकार राज्यों से ओमीक्रोन को लेकर सतर्क रहने के लिए कह रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। हालांकि रेस्त्रां और बार का संचालन नियमों के अनुसार चलता रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़