दोस्त जेटली को श्रद्धाजंलि देने उनके आवास गए मोदी, परिजनों को दी सांत्वना
अरुण जेटली का गत शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही जेटली के आवास पर पहुंच गए थे और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र रोहन जेटली के साथ वहां मौजूद थे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि देश के लिये किये गए उनके अच्छे कार्य अमर रहेंगे। हालांकि वह हमें असमय छोड़ गए। प्रधानमंत्री जेटली के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। जेटली का गत शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही जेटली के आवास पर पहुंच गए थे और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र रोहन जेटली के साथ वहां मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: गुरु बदले नहीं जाते कहने वाले सिद्धू आखिर क्यों नहीं पहुंचे जेटली की अंतिम यात्रा में
मोदी ने जेटली की पत्नी और बच्चों से बात की। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे। मोदी, जेटली के आवास पर करीब 20 से 25 मिनट तक रूके। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि नियति ने अरूण जी को असमय हमसेछीन लिया लेकिन भारत के लिये उनके द्वारा किये गए कार्य हमेश अमर रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली का जब निधन हुआ तब मोदी विदेश दौर पर थे। हालांकि उन्होंने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन से शनिवार को फोन पर बात की थी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली का यह स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा
मोदी ने बहरीन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं, जबकि मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ दिन पहले हमने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को खो दिया। आज मेरे प्रिय दोस्त अरुण हमें छोड़कर चले गए। गौरतलब है कि मोदी मंगलवार की सुबह ही भारत लौटे हैं। अरुण जेटली के पुत्र रोहन ने सोमवार को हरिद्वार जा कर गंगा नदी में अपने पिता की अस्थियां विसर्जित की थीं।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में स्वर्गीय श्री अरुण जेटली को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार को ढांढस बंधाया। pic.twitter.com/U5hQ67GCbh
— BJP (@BJP4India) August 27, 2019
अन्य न्यूज़