सात सालो में PM मोदी ने 30 बार किया काशी का दौरा, 2022 चुनाव में पड़ेगा इसका इफेक्ट

Kashi
अमित मुखर्जी । Feb 19 2022 7:54PM

2014 में नरेंद्र मोदी काशी से सांसद बनकर देश मे पीएम बने। मोदी जब जब जापान के शहर क्योटो गए। वहां की प्राचीनता और आधुनिकता के संगम को देख मोहित हो गया। यही से उन्होंने काशी के विकास का मॉडल तय किया।

1 खरब ,58 अरब ,95 करोड़ ,28 लाख रुपए के विकास योजनाओं का किया लोकार्पण।  41 अरब 74 करोड़ 13 लाख रुपए की विकास योजनाओं का रखी नीव। 2014 में नरेंद्र मोदी काशी से सांसद बनकर देश मे पीएम बने।  मोदी जब जब जापान के शहर क्योटो गए। वहां की प्राचीनता और आधुनिकता के संगम को देख मोहित हो गया। यही से उन्होंने काशी के विकास का मॉडल तय किया।

इसे भी पढ़ें: काशी में गंगा का रंग काला पड़ा, तकनीकी टीम करेगी जांच

यही नहीं कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मोदी वाराणसी लेकर आए। पीएम ने बनारस में विकास की नींव रखनी शुरू की। वाराणसी से सांसद बनने के बाद जब देश के PM बने तो 2014 से 2021 तक मोदी क़रीब 30 बार वाराणसी आ चुके है। और जब भी वे अपने संसदीय क्षेत्र आए है तो करोड़ों की सौगात देकर गए है। 2014 से 2021 तक सात सालों में लगभग 310 योजनाएं लोकार्पित हुई है जो क़रीब 1,58,95,28 लाख में ( 1 खरब ,58 अरब ,95 करोड़ ,28 लाख रुपए)। वहीं 23 दिसंबर 2021 तक 162 योजनाएं का शिलान्यास किया जा चुका है। जिसकी लागत लगभग 41,74,13.51 लाख  ( 41अरब 74 करोड़ 13 लाख ) है।श्री काशी विश्वनाथधाम ,स्वास्थ्य,शिक्षा,पर्यटन,यातायात,गंगा,घाट,रिंग रोड ,राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण ,फ्लाईओवर ,आवास, जैसे कई काम हुए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़