पीएम मोदी 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

pm-modi-to-address-election-rally-in-charkhi-dadri-on-15-october
[email protected] । Oct 11 2019 3:18PM

रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सरस्वती ने बताया कि प्रधानमंत्री पहली बार दादरी की धरती पर आ रहे हैं। चुनावी रैली में प्रदेश के 16 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

भिवानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में रैली को संबोधित करेंगे। नवगठित चरखी दादरी जिले में पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री की सभा के लिए दादरी महेंद्रगढ़ रोड पर खेतों में करीब 50 एकड़ भूमि पर सभा स्थल बनाने का काम शुरू हो गया है। सीकर के सांसद शुभेदानंद सरस्वती को रैली का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मोदी जी ''56 इंच की छाती'' दिखाइए और चिनफिंग से आंखों में आंखे डालकर बात करिए: सिब्बल

रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सरस्वती ने बताया कि प्रधानमंत्री पहली बार दादरी की धरती पर आ रहे हैं। चुनावी रैली में प्रदेश के 16 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा टीमें तैनात हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़