Telangana में बोले PM Modi, BRS और Congress से मुक्ति चाहती है जनता, राज्य में BJP की लहर

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2023 3:41PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' तेलंगाना राज्य के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़े वर्ग और दलितों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। हम एक विकसित, स्थिर और समृद्ध तेलंगाना के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी करने की गारंटी।

तेलंगाना चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामारेड्डी में एक सार्वजनिक को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि लोगों ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है कि बीजेपी जो कहती है, उसे पूरा करती है। हमने वादा किया था कि हम तीन तलाक खत्म कर देंगे और हमने ऐसा किया। हमने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया जाएगा, महिलाओं के लिए आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन और हमने इसे पूरा किया। हमने राम मंदिर बनाने का वादा किया था और यह भी किया जा रहा है। तेलंगाना में हमने हल्दी बोर्ड बनाने का वादा किया था और इसे भाजपा सरकार ने पूरा किया है।

इसे भी पढ़ें: Telangana: KCR पर फिर बरसे Rahul Gandhi, कहा- वो जिस राज्य के CM हैं उसे कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर बनाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' तेलंगाना राज्य के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़े वर्ग और दलितों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। हम एक विकसित, स्थिर और समृद्ध तेलंगाना के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी करने की गारंटी। आज पिछड़ा वर्ग के लोग उत्साहित हैं क्योंकि बीजेपी ने तेलंगाना में बीसी को सीएम बनाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने न तो बीसी के लिए काम किया, न ही दलितों के लिए। वे धोखेबाज़ हैं और केवल झूठे वादे करते हैं। उन्होंने तेलंगाना को पिछड़ा वर्ग से पहला मुख्यमंत्री देने का वादा किया था, लेकिन जब समय आया तो केसीआर ने अपना वादा पूरा नहीं किया और कुर्सी अपने लिए हड़प ली।

इसे भी पढ़ें: Telangana में Amit Shah बोले- BRS ने घोटालों और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया, BJP का बनेगी सरकार

मोदी ने कहा कि भाजपा मडिगा समुदाय के साथ हुए अन्याय को समझती है। भारत सरकार इस अन्याय को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है। इन मुद्दों के संबंध में, मैंने कल दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनता बीआरएस और कांग्रेस से मुक्ति चाहती है, लहर भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों की आकांक्षाओं का प्रतीक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़