Karnataka में बोले PM Modi, हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं, हम आपके सेवक, आप जो हुकुम करोगे हम मानेंगे

PM Modi in ankola
ANI
अंकित सिंह । May 3 2023 2:35PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस JD(S) सरकार के समय सालाना 30,000 करोड़ का विदेश से निवेश(FDI) आता था। डबल इंजन सरकार बनने के बाद 3 साल में निवेश बढ़कर सालाना 90,000 हजार करोड़ हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकोला में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके सेवक हैं, आप जो हुकुम करोगे हम मानेंगे। हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है। अगर हमारा कोई रिमोट कंट्रोल है तो वे 140 करोड़ हिंदुस्तानी हैं। प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल-इंजन सरकार को कर्नाटक को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ 3 साल मिले थे और 3 सालों में शुरू में तो बहुत समय उनका कूड़ा कचरा साफ करने में गया। मोदी ने कहा कि उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेजी से गति दी...और हमने इसे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है। 

इसे भी पढ़ें: 'पीएम बनने का मन नहीं करता? जब कलबुर्गी में बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस JD(S) सरकार के समय सालाना 30,000 करोड़ का विदेश से निवेश(FDI) आता था। डबल इंजन सरकार बनने के बाद 3 साल में निवेश बढ़कर सालाना 90,000 हजार करोड़ हो गया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास FDI कर्नाटक में आता था। लेकिन हमें मिले तीन साल में ही ये तीन गुना सालाना बढ़ कर 90 हजार करोड़ रुपये हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता कर्नाटक का विकास है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भ्रमित कांग्रेस सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांगने और मुझे बार-बार गाली देने के अलावा कुछ नहीं कर रही है!

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election: बजरंग बली के नारे से PM Modi ने भाषण की शुरूआत की, कहा- तुष्टीकरण की नीति कांग्रेस की पहचान

मोदी ने सवाल किया कि क्या कर्नाटक दुर्व्यवहार की संस्कृति को स्वीकार करता है? क्या कर्नाटक को गाली देने वाले पसंद हैं? क्या गालियां देने वालों को कर्नाटक कभी माफ करेगा? कभी नहीं! उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस का क्या करेगा? मुझे पता है, कर्नाटक कांग्रेस को सजा देगा! मोदी ने कहा कि जब आप मतदान के लिए जाएं, तो बटन दबाने से पहले बस 'जय बजरंग बली' का जाप करें और उसे दंड दें! प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने दशकों के कुशासन से जन विश्वास खो चुकी है इसलिए झूठे आरोप और झूठी गारंटी... यही कांग्रेस का एकमात्र सहारा बचा है। कांग्रेस आज भी कर्नाटक की हर योजना में 85% कमीशन खाने को तैयार बैठी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़