'पीएम बनने का मन नहीं करता? जब कलबुर्गी में बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Modi
ANI
अभिनय आकाश । May 3 2023 12:40PM

कर्नाटक के लड़के ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में पूछे जाने पर पीएम को प्यारा जवाब देते हुए कहा कि आपका सचिव बनना चाहता हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या आपका प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता है तो एक लड़के ने कहा कि आपके जैसा बनने का मन करता है।

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं और जैसे-जैसे इसकी तारीख नजदीक आ रही हैं सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ हैं। लेकिन, दूसरी तरफ कालाबुरागी में पीएम मोदी ने बच्चों से प्यारी बातचीत कर सबका मूड हल्का कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने 2 मई को कलबुर्गी में रोड शो से पहले बच्चों से मुलाकात की। वो बच्चों से मिलने के दौरान मजाकिया अंदाज में दिखे। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election: बजरंग बली के नारे से PM Modi ने भाषण की शुरूआत की, कहा- तुष्टीकरण की नीति कांग्रेस की पहचान

पीएम मोदी ने कलाबुरगी में बच्चों के साथ अच्छा समय बिताया। उन्होंने न केवल युवा लड़कों के साथ अपनी बातचीत का आनंद लिया, बल्कि वह अपने प्रश्न के उत्तर में एक बच्चे की प्रतिक्रिया से चकित थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने बच्चों से सवाल किया कि वो क्या बनना चाहते हैं? इस पर एक बच्चे ने जवाब दिया कि वो डॉक्टर बनना चाहता है तो दूसरे ने कहा कि वो पुलिस वाला बनना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में रोड शो किया

कर्नाटक के लड़के ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में पूछे जाने पर पीएम को प्यारा जवाब देते हुए कहा कि आपका सचिव बनना चाहता हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या आपका प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता है तो एक लड़के ने कहा कि आपके जैसा बनने का मन करता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़