Lok Sabha Election 2024 । संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों को सशक्त करने पर केंद्रित, BJP Manifesto जारी होने पर PM Modi ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ - युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस Dignity Of Life पर, Quality Of Lives और निवेश से नौकरी पर है।'
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी किया। बता दें, पार्टी ने अपने मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में घोषणापत्र जारी किया है, जिसका पूरा फोकस 2047 तक भारत को विकसित बनाने पर है। घोषणापत्र जारी होने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के अलावा सम्मानजनक व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, 'आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है। इसका एक बड़ा कारण है। 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।'
इसे भी पढ़ें: भाजपा का घोषणापत्र युवा, महिला, किसान और गरीब को सशक्त करने पर केंद्रित, निवेश से नौकरी पर जोर: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ - युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस Dignity Of Life पर, Quality Of Lives और निवेश से नौकरी पर है।' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।'
पीएम मोदी ने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। बता दें, बीजेपी के संकल्प पत्र में विकास की 14 गारंटी दी गई है। सभी को पक्का घर और स्वास्थ्य बीमा की बात कही गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भी दावा किया गया है। निवेश और नौकरी पर भी पार्टी का पूरा ध्यान है।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, 2047 की तैयारी, GYAN पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा, 'जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है। 10 वर्षों में हमने दिव्यांगजनो के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा। सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी। देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी।' उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा, विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर विश्वास करती है। हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेंगे। दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारा गौरव है। तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर पर्यटन करेगी।'
बता दें, बीजेपी के संकल्प पत्र में विकास की 14 गारंटी दी गई है। सभी को पक्का घर और स्वास्थ्य बीमा की बात कही गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भी दावा किया गया है। निवेश और नौकरी पर भी पार्टी का पूरा ध्यान है।
अन्य न्यूज़