झारखंड में PM Modi ने उठाया घुसपैठ का मुद्दा, बोले, रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा
प्रधानमंत्री ने कहा कि शक्ति की इस धरती से मैं झारखंड की माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हमारी सरकार जब भी कोई बड़ी नीति बनाती है, बड़े फैसले लेती है, तो झारखंड की माताओं-बहनों-बेटियों के भी बहुत से आशीर्वाद मिलते हैं।
झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि संथाल में आदिवासी आबादी आधी हो गई है और झारखंड के लोगों से अपने आदिवासी परिवारों की रक्षा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं झारखंड में जहां भी गया हूं, सबसे बड़ी चिंता घुसपैठ को लेकर रही है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, संथाल में आदिवासियों की आबादी आधी रह गई है। हमें अपने आदिवासी परिवारों और हर झारखंडी को इससे बचाना है।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: प्रचार थमने के बाद कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, BJP बोली- संविधान से हो रहा खिलवाड़
मोदी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के राज में इन घुसपैठियों को राज्य में स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किया गया। इन घुसपैठियों ने आपकी नौकरियाँ और 'रोटी' छीन लीं। जेएमएम सरकार ने कोर्ट में कहा कि राज्य में घुसपैठ हुई है। उन्होंने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा उनकी रक्षा करेगी। गोड्डा में मोदी ने कहा कि जन-जन में, मन-मन में, हर कोने में, गांव, शहर, पहाड़ सभी ओर एक ही आवाज गूंज रही है: रोटी-बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा सरकार।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शक्ति की इस धरती से मैं झारखंड की माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हमारी सरकार जब भी कोई बड़ी नीति बनाती है, बड़े फैसले लेती है, तो झारखंड की माताओं-बहनों-बेटियों के भी बहुत से आशीर्वाद मिलते हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से यहां की बहनें मुझे बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां JMM, कांग्रेस और RJD वाले उनको लूट लेते हैं। मैंने झारखंड की लाखों बहनों के नाम पर पक्के घर के लिए पैसा दिया है। वो पैसा मैं सीधे बहनों के खातों में भेजता हूं। लेकिन यहां की सरकार ये पक्का घर आपको मिलने नहीं दे रही है। ये अपनी ही कोई फर्जी स्कीम लेकर आई है, ताकि उसमें इनके लोगों को कट-कमीशन मिले।
मोदी ने कहा कि यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने (JMM-कांग्रेस ने) टिकट दे दिया। ये आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। ये सोचते हैं कि JMM-कांग्रेस कुछ भी करे, कितनी ही लूट मचाएं, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा! मेरे झारखंड के भाई-बहनों को ही इनके इस अहंकार और भ्रम को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि जो भी झोपड़ी में रहता है, ऐसे हर परिवार को भाजपा-NDA सरकार पक्का घर देगी, ये मोदी की गारंटी है। झारखंड में गरीब को पक्का घर भी मिलेगा, उसमें पानी का नल भी मिलेगा और मुफ्त गैस कनेक्शन भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: देवघर में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, झारखंड की पहचान बदलने की हो रही है साजिश
उन्होंने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है। हम हर घर को 75 हजार से 80 हजार रुपये सोलर पैनल लगाने के लिए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी, उसमें से आपकी बिजली जीरो बिल वाली होगी और जो आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी। भाजपा सरकार की पहचान है कि हम आपके लिए जीते हैं। हम आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिनरात काम करते हैं और जो कहते हैं वो करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा ने यहां 'गोगो दीदी योजना' शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा-NDA सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे।
अन्य न्यूज़