सरदार पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- देश उनसे प्रेरणा लेता रहेगा

pm-modi-pays-tribute-to-sardar-patel-on-his-death-anniversary
[email protected] । Dec 15 2019 11:11AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लभभाई पटेल को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनकी उत्कृष्ट सेवाओं से हमेशा प्रेरणा लेता रहेगा। भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल का आज के दिन 1950 में मुंबई में निधन हुआ था। पीएम मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में पटेल के सम्मान में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लभभाई पटेल को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनकी उत्कृष्ट सेवाओं से हमेशा प्रेरणा लेता रहेगा। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल का आज के ही दिन 1950 में मुंबई में निधन हुआ था।

इसे भी पढ़ें: कर्त्तव्यपरायण और अद्भुत साहसी थे लौह पुरुष सरदार पटेल

मोदी ने ट्वीट किया, “महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी असाधारण सेवा से हम सदा प्रेरणा लेते हैं।” सत्तारूढ़ भाजपा का मानना है कि स्वतंत्रता के बाद अगर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को पटेल ने संभाला होता, तो वहां स्थिति बेहतर होती। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में पटेल के सम्मान में उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़