मजदूरों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की रोजगार योजना, कहा- गांवों में बढ़ेंगे आजीविका के अवसर

पीएम मोदी
अंकित सिंह । Jun 20 2020 12:56PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख गतिरोध पर कहा मैं देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण कार्य योजना का शुभारंभ करते हुए लद्दाख गतिरोध पर कहा कि हर किसी को बिहार रेजीमेंट की वीरता पर गर्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार पैदा करने के मकसद से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया। मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार योजना से गांवों में आजीविका के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी। छह राज्यों...बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओड़िशा ... के 116 जिलों में योजना से प्रवासी मजदूरों को उनके घर के आसपास ही रोजगार मिलेगा कुल 50,000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों काक्रियान्वयन होगा, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस योजना से श्रमिकों के सम्मान की रक्षा होगी और गांवों के विकास को गति मिलेगी। यह हमारा प्रयास है कि श्रमिकों को उनके घर के पास ही काम मिले, अबतक आप शहरों का विकास कर रहे थे, अब आप अपने गांवों की मदद करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख गतिरोध पर कहा मैं देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण कार्य योजना का शुभारंभ करते हुए लद्दाख गतिरोध पर कहा कि हर किसी को बिहार रेजीमेंट की वीरता पर गर्व है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़