Smart India Hackathon 2024 में बोले PM Modi, विकसित भारत होने के सही ट्रैक पर है देश
मोदी ने कहा कि आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है, इसलिए आपके समाधान भी अलग होते है। इसलिए जब आपको नए चैलेंजेज मिलते हैं तो आप नए और अनोखे समाधान खोजकर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले हैकथॉन में भाग लिया है और आपने मुझे कभी निराश नहीं किया है। इसके बजाय, आपने मेरा मनोबल बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स के साथ बातचीत की। अपने संबोधन के शुऱूआत में उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है, मैंने कहा है- सबका प्रयास। आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का ये दिन इसी का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था। जब भी आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच आने का मौका मिलता है तो मुझे भी बहुत कुछ जानने, सीखने और समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आप सभी से बात करने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश 'विकसित भारत' होने के सही ट्रैक पर है।
इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: राज्यसभा में भारी हंगामा, कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी, सिंधिया बोले- स्वीकार नहीं
मोदी ने कहा कि आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है, इसलिए आपके समाधान भी अलग होते है। इसलिए जब आपको नए चैलेंजेज मिलते हैं तो आप नए और अनोखे समाधान खोजकर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले हैकथॉन में भाग लिया है और आपने मुझे कभी निराश नहीं किया है। इसके बजाय, आपने मेरा मनोबल बढ़ाया है। आपकी पिछली टीमों द्वारा प्रस्तुत समाधान अब विभिन्न मंत्रालयों में उपयोग किए जा रहे हैं, जिससे पूरे देश में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा विशेष है और बढ़ने और फलने-फूलने का अवसर पाने का हकदार है। किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए या खुद को उपेक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। इसे प्राप्त करने के लिए नवीन समाधानों की लगातार आवश्यकता होती है। आपकी टीम से जुड़े समाधान लाखों बच्चों के जीवन को बदल देंगे। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिस समाधान पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के फ्यूचर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है। आपने नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में भी जरूर सुना होगा। ड्रोन आजकल रिमोट एरिया में दवाएं और जरूरी सामान पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। लेकिन देश के दुश्मन, भारत में हथियारों और ड्रग्स के तस्करी में ड्रोन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सभी, ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।
इसे भी पढ़ें: Top Google Search 2024| वर्ष 2024 में भारत में Modi-Virat नहीं बल्कि लोगों ने ये किया सबसे अधिक गूगल
उन्होंने कहा कि आप सभी को पता है कि भविष्य की दुनिया नॉलेज और इनोवेशन से ही ड्राइव होने वाली है। ऐसे में आप सभी भारत की आशा है, प्रेरणा हैं। आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत... हमारी युवाशक्ति हैं, हमारा इनोवेटिव यूथ हैं, हमारी टेक पावर है। उन्होंने कहा कि बीते 7 सालों में जितने भी हैकाथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे समाधान आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकॉथान्स ने दिया है। छात्रों में वैज्ञानिक मानसिकता का पोषण करने के लिए हमने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की है। उन्होंने कहा कि देश के अगले 25 सालों की पीढ़ी, भारत की अमृत पीढ़ी है। आप सब पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है और हमारी सरकार आज की इस पीढ़ी को हर साधन, संसाधन सही समय पर देने के लिए कमिटेड है।
अन्य न्यूज़