केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ‘अपमानजनक’ पोस्ट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

High Court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

शिकायत के अनुसार, आदेश को लागू करने के लिए अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियां सामने आईं।

केरल उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर ‘‘अपमानजनक’’ पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाले उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुलथुर जयसिंह ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक पोस्ट का उद्देश्य उनके हालिया फैसले को लेकर दंगा भड़काना था।

पुलिस ने बताया कि कोच्चि के साइबर अपराध पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पी. विमलादित्य ने सहायक पुलिस आयुक्त एम.के. मुरली को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।

न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन ने हाल ही में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर अवैध ‘फ्लेक्स बोर्ड’ और झंडे हटाने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

शिकायत के अनुसार, आदेश को लागू करने के लिए अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियां सामने आईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़