Parliament Diary: राज्यसभा में भारी हंगामा, कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी, सिंधिया बोले- स्वीकार नहीं
अडानी मुद्दा और सोरोस मुद्दा पर दोनों पक्ष आमने-सामने है जिसकी वजह से दोनों सदनों के कार्यवाही नहीं चल पा रही है। सरकार ने बताया कि एनआईए ने जिन मामलों की जांच की है उनमें दोषसिद्धि दर 95.23 प्रतिशत है।
संसद का शीतकालीन सत्र अपने आखिरी पड़ाव में बढ़ चुका है। हालांकि अभी दोनों सदनों की कार्यवाही नियमित रूप से नहीं चल पा रही है। राज्यसभा और लोकसभा में अभी भी जबरदस्त हंगामे का दौर जारी है। दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर देखने को मिला। अडानी मुद्दा और सोरोस मुद्दा पर दोनों पक्ष आमने-सामने है जिसकी वजह से दोनों सदनों के कार्यवाही नहीं चल पा रही है। सरकार ने बताया कि एनआईए ने जिन मामलों की जांच की है उनमें दोषसिद्धि दर 95.23 प्रतिशत है। संसद में इस बात की जैनकारी दी गई है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 9,845 यूआरएल ब्लॉक करने के आदेश दिए है। साथ ही लोकसभा ने रेल (संशोधन) विधेयक, 2024 को पारित किया।
इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन की रार से कांग्रेस से ज्यादा क्षेत्रीय दलों को होगा नुकसान
लोकसभा की कार्यवाही
तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर की गई टिप्पणी पर सत्तापक्ष के सांसदों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शाम पांच बजकर एक मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बनर्जी की टिप्पणी के दौरान तृणमूल कांग्रेस और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि, बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए सिंधिया से माफी मांगी, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने खिलाफ निजी हमले और भारत की महिलाओं के खिलाफ बयान पर विपक्षी सांसद की माफी स्वीकार नहीं कर रहे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली रेल परियोजना तैयार हो गई है और अगले चार महीने के अंदर इस पर रेलगाड़ी चलेगी। वैष्णव ने लोकसभा में ‘रेल (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। केंद्र सरकार को रेलवे में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि विपक्षी दलों को भारतीय रेल के निजीकरण का फर्जी विमर्श गढ़ने के विरुद्ध आगाह क्योंकि इस परिवहन सेवा के निजीकरण का प्रश्न ही नहीं उठता।
कांग्रेस सांसद सप्तगिरि ओलाका ने पोलावरम परियोजना को लेकर ओडिशा में कोई सर्वे नहीं होने का दावा करते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि आंध्र प्रदेश की इस परियोजना से ओडिशा के 162 गांव डूब जाएंगे और हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो जाएगी।
राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा में बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस और जार्ज सोरोस से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संबंधों के आरोपों के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। पहली बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो आसन पर उपसभापति हरिवंश थे। उन्होंने प्रश्नकाल शुरु करने की कोशिश की लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामा शुरु हो गया। हंगामे के बीच सदन के नेता जे पी नड्डा ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य पिछले दो दिनों से जार्ज सोरोस और कांग्रेस के वरिष्ठतम सदस्य के संबंधों का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे हैं और इसीलिए इस मुद्दे को भटकाने के उद्देश्य से विपक्ष की ओर से आसन पर आक्षेप लगाने का ‘कुत्सित’ प्रयास किया गया है।
सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए, ‘स्टैंड-अप इंडिया’ के तहत दस लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक के 84 प्रतिशत ऋण उन्हें उपलब्ध कराए हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? राज्यसभा में हंगामे के बीच BJP का सवाल, कार्यवाही स्थगित
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव नेबताया कि 27 जुलाई 2023 से इस साल 4 दिसंबर के बीच कुल 123 नियमित आयुष वीजा, 221 ई-आयुष वीजा और 17 ई-आयुष परिचारक वीजा जारी किए गए हैं। राज्यसभा को उन्होंने मंगलवार को एक लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने पिछले साल 27 जुलाई को आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत इलाज कराने के वास्ते भारत आने वाले विदेशियों के लिए आयुष वीजा की एक अलग श्रेणी शुरू की थी।
अन्य न्यूज़