News Raftaar I PM Modi in Japan, Gyanvapi case, Anand Mohan, WTC Final की खबरें I Prabhasakshi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नगर निगमों के नवनिर्वाचित छह महापौरों से मुलाकात की और उनसे कहा कि वे अपने-अपने नगर निगमों को प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण (विजन) यानी आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर बनाएं।
Japan में PM Modi
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 19 से 21 मई के बीच हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान पहुंचे हैं। उनका जारदार स्वागत किया गया। जापान शक्तिशाली समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में जी 7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी-7 समिट में भाग लेने के लिए हिरोशिमा पहुंचे हैं।
नवनिर्वाचित महापौरों को योगी का संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नगर निगमों के नवनिर्वाचित छह महापौरों से मुलाकात की और उनसे कहा कि वे अपने-अपने नगर निगमों को प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण (विजन) यानी आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने सभी महापौरों को नगर निगमों की आय बढ़ाने, क्षेत्रीय समस्याओं का निस्तारण करने और जनप्रतिनिधियों के समर्थन से नगर निगमों की एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को राहत
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को वर्ष 2004 में लखीमपुर में हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दायर आपराधिक अपील खारिज करते हुए निचली अदालत के फैसले को उचित ठहराया। प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में निचली अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बरी कर दिया था।
ज्ञानवापी पर सुप्रीम फैसला
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले ‘शिवलिंग’ की उम्र का पता लगाने के लिए कॉर्बन डेटिंग समेत विभिन्न वैज्ञानिक सर्वेक्षणों को फिलहाल स्थगित कर दिया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 मई को आधुनिक तकनीक का उपयोग करके संरचना की आयु का निर्धारण करने का आदेश दिया था।
अडाणी मामले में नहीं मिला कोई सबूत
उच्चतम न्यायालय की एक विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि वह अडाणी समूह के शेयरों में हुई तेजी को लेकर किसी तरह की नियामकीय विफलता का निष्कर्ष नहीं निकाल सकती है। समिति ने यह भी कहा है कि सेबी विदेशी संस्थाओं से धन प्रवाह के कथित उल्लंघन की अपनी जांच में कोई सबूत नहीं जुटा सकी है।
आनंद मोहन मामले में हुई सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने बिहार सरकार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जी कृष्णैया की 1994 में हुई हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को दी गई छूट से जुड़े सारे दस्तावेज पेश करने के निर्देश शुक्रवार को दिए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने बिहार सरकार की ओर से पेश वकील मनीष कुमार से कहा कि मामले में आगे कोई स्थगन नहीं दिया जाएगा।
MVA में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय नहीं
शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन पिछले चुनाव में शिव सेना (अविभाजित) द्वारा जीती गई 19 सीटें उनकी पार्टी के पास ही रहेंगी।
WTC फाइनल में कोहली पर रहेगी नजरें
आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढा है। सात जून से इंग्लैंड के ओवल पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
तीन दिन बाद संभला शेयर बाजार
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी पूंजी की आवक बने रहने के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त हासिल करने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स अंतिम दौर में खरीदारी का जोर रहने से 297.94 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 61,729.68 अंक पर बंद हुआ।
इमरान खान को राहत
पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने नौ मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को लेकर उनके खिलाफ दर्ज तीन मामलों में उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तारी पूर्व जमानत दे दी। इमरान अपने वाहन को लाहौर एटीसी परिसर में दाखिल होने की इजाजत मिलने के बाद शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश हुए।
अन्य न्यूज़