कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए PM ने लॉकडाउन की घोषणा में की देरी: कांग्रेस
गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चूडांकर ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा में देरी से भारत में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह हो गयी। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
पणजी। कांग्रेस की गोवा इकाई ने शनिवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा में देरी की। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चूडांकर ने अपने ट्वीट में मराठी अखबार की एक खबर का संदर्भ दिया, जिसमें दावा किया गया है कि अगर लॉकडाउन पहले ही लागू कर दिया गया होता तो आज देश में वर्तमान स्थिति नहीं होती। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा में देरी से भारत में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह हो गयी। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए भाजपा जिम्मेदार है। ’’
कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्तीफा देने से अपनी सरकार के अल्पमत में आने के कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को तीन सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की। इस लॉकडाउन को बाद में तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया।
. #भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त With the return of BJP & Shivraj Singh, people of MP are once again suffering.
— Girish Chodankar (@girishgoa) April 18, 2020
892 people have tested positive for coronavirus and 47 patients have died due to the disease in Indore. https://t.co/VfqDwUJFPj https://t.co/fl6X6tkjSk
अन्य न्यूज़