पासवान के जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- सामाजिक न्याय के क्षेत्र में दिया अहम योगदान
रामविलास पासवान के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने द्वीट करते हुए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री रामविलास पासवान जी को शुभकामनाएं। उनका प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि पासवान का प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत ऐप नवप्रवर्तन चुनौती’ में भाग लेने के लिए लोगों को किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री रामविलास पासवान जी को शुभकामनाएं। उनका प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है।’’ मोदी ने लिखा, ‘‘सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उन्होंने बहुत योगदान दिया है। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया में 1946 में हुआ था।
Best wishes to my senior Cabinet colleague Shri @irvpaswan Ji. Paswan Ji’s administrative experience and insight on key policy issues are a major asset for our Government. His contribution towards social justice is immense. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2020
अन्य न्यूज़