वेंटिलेटर पर हैं Sharda Sinha, पीएम मोदी ने बेटे अंशुमन के पास फोन कर जाना लोक गायिका का हालचाल

Sharda Sinha
Instagram
एकता । Nov 5 2024 11:51AM

फेसबुक लाइव में अंशुमन ने मां के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि वह अभी लड़ रही हैं। वह वेंटिलेटर पर हैं। डर बना हुआ है। उनके वाइटल्स ऊपर-नीचे हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था। उन्होंने मां का हालचाल जाना।

बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गयी है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया है। गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी है। अंशुमन ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके पास फोन आया था। पीएम मोदी ने उनसे उनकी मां का हाल जाना और संयम बनाए रखने को कहा।

फेसबुक लाइव में अंशुमन ने मां के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि वह अभी लड़ रही हैं। वह वेंटिलेटर पर हैं। डर बना हुआ है। उनके वाइटल्स ऊपर-नीचे हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था। उन्होंने मां का हालचाल जाना। पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की। मोदी ने कहा है कि छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा।

बता दें, शारदा बीते सात सालों से मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही हैं। हाल ही में तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें प्राइवेट वार्ड में रखा गया था, लेकिन उनकी नाजुक हालात को देखते हुए अब उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़