News Raftaar I PM Modi, Australia, G20, UPSC Results, Arvind Kejriwal, Neeraj Chopra की खबरें I Prabhasakshi
गुजरात में अहमदाबाद की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अकादमिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को मंगलवार को ताजा समन जारी करते हुए उन्हें सात जून को पेश होने के लिए कहा है।
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आज भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी नींव ‘परस्पर विश्वास व परस्पर सम्मान’ है और इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक प्रवासी भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को जाता है। अपने ऑस्ट्रलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कूडोस बैंक एरिना में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाने की भी घोषणा की। इस दौरान उत्साहित लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाएं।
केजरीवाल, संजय सिंह के खिलाफ समन
गुजरात में अहमदाबाद की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अकादमिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को मंगलवार को ताजा समन जारी करते हुए उन्हें सात जून को पेश होने के लिए कहा है।
सिडनी के उपनगर को ‘लिटिल इंडिया’ का नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने एक विशेष सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में एक सड़क का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ कर दिया। हैरिस पार्क पश्चिमी सिडनी में एक केंद्र है, जहां भारतीय समुदाय दिवाली और ऑस्ट्रेलिया दिवस जैसे त्योहारों और कार्यक्रमों का जश्न मनाता है।
फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थान बना जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में चल रही तीसरी जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल 18 मिलियन से अधिक पर्यटकों की मेजबानी की थी जो आजादी के बाद से अद्वितीय था। तीन दशकों के बाद, नई फिल्म नीति, आधुनिक बुनियादी ढांचे और व्यापार करने में आसानी ने जम्मू-कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग के लिए एक पसंदीदा स्थान बना दिया है।
केजरीवाल को नहीं मिलेगा कांग्रेस का साथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित केंद्र के अध्यादेश के विषय पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने का मतलब पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जैसे नेताओं के उन विवेकपूर्ण निर्णयों के खिलाफ खड़ा होना होगा जो उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के संदर्भ में कभी लिए थे। उन्होंने सवाल किया कि अगर दिल्ली के सभी पूर्व मुख्यमंत्री बिना कोई हंगामा किए अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे थे तो केजरीवाल इतनी अव्यवस्था क्यों फैला रहे हैं?
केजरीवाल-ममता की मुलाकात
भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा के लिए कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा कि देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। राज्यसभा में अगर यह बिल गिर जाता है तो यह 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा। ममता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी केंद्र सरकार जो दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश लेकर आई है उसका हम विरोध करेंगे और मैं सभी पार्टियों को भी इसपर साथ आने का आग्रह करती हूं।
सिविल सेवा परीक्षा में 933 अभ्यर्थी सफल
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक इशिता किशोर के पहला स्थान हासिल करने के साथ ही शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने सफलता हासिल की है। घोषित परिणामों के अनुसार गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने परीक्षा में क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है।
मोदी का रॉकस्टार जैसा स्वागत होता है: अल्बनीज
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को कहा कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं उनका रॉकस्टार जैसा स्वागत होता है। अल्बनीज ने एक कार्यक्रम में अपने ‘‘प्रिय मित्र’’ मोदी का स्वागत किया और उनकी तुलना अमेरिकी गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से की। शहर के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम में से एक कुडोस बैंक एरिना में 21,000 लोगों की भीड़ के सामने मोदी का स्वागत करते हुए अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहतर सहयोग की हिमायत की।
शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मामूली 18 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर पहुंचे
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। वह ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे रहे। तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य न्यूज़