चीन के साथ तनातनी के बीच लेह पहुंचे PM मोदी, सेना, एयरफोर्स और ITBP के जवानों से की मुलाकात
चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से बात की।
चीन से सीमा पर तनाव के बीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंते हैं। पीएम मोदी ने थलसेना, वायुसेना, आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की है। बता दें कि पहले खबर आई थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं, लेकिन किसी कारण से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
इसे भी पढ़ें: रेलवे के निजीकरण पर बोले दो पूर्व रेल मंत्री, ट्रेन संचालन में निजी संस्थाओं को लाना गलत और तर्कहीन फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे हैं, जहां उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी हैं। नीमू पोस्ट समुद्री तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट में से एक माना जाता है।
PM @narendramodi visited one of the forward locations in Nimu in Ladakh early morning today.
— BJP (@BJP4India) July 3, 2020
Located at 11K feet, this is among the tough terrains, surrounded by the Zanskar range and on the banks of the Indus.
He interacted with personnel of the Army, Air Force and ITBP. pic.twitter.com/hxoREuBvY0
अन्य न्यूज़