प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तट रक्षक स्थापना दिवस पर तट रक्षकों की सराहना की

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय तट रक्षक स्थापना दिवस पर तट रक्षकों की सराहना की और कहा कि पेशेवरों की बेहतरीन टीम देश के तटों की तत्परता से रक्षा करती है साथ ही जरूरत पड़ने पर मानवीय कार्यों में भी अगुवाई करती है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय तट रक्षक स्थापना दिवस पर तट रक्षकों की सराहना की और कहा कि पेशेवरों की बेहतरीन टीम देश के तटों की तत्परता से रक्षा करती है साथ ही जरूरत पड़ने पर मानवीय कार्यों में भी अगुवाई करती है। भारतीय तट रक्षक की एक फरवरी 1977 को स्थापना की गयी थी।

इसे भी पढ़ें: बजट पेश होने से पहले सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 159 अंक मजबूत हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ स्थापना दिवस पर भारतीय तट रक्षक परिवार को शुभकामनाएं।सामरिक महत्व का संगठन, हमारा तट रक्षक बल पेशेवरों की एक बेहतरीन टीम है, जो हमारे तटों की तत्परता से रक्षा करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे रहते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़