कोरोना वायरस प्रकोप को संभालने में नाकाम रहे प्रधानमंत्री: चंद्रशेखर आजाद

 Chandrashekhar Azad

आजाद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बिना उचित योजना के 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे 35 करोड़ लोगों को बेसहारा छोड़ दिया।

नयी दिल्ली। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों को कंगाली में धकेल दिया है और उन्होंने उनके तुरंत इस्तीफा देने की माँग की है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद भी केंद्र सरकार उचित कदम उठाने में विफल रही। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जब महामारी से निपटने की योजना पर काम करना चाहिए था, तब सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा की व्यवस्था करने और मध्य प्रदेश में सत्ता हासिल करने में व्यस्त थी।आजाद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बिना उचित योजना के 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे 35 करोड़ लोगों को बेसहारा छोड़ दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़